यूपी दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा चौ0 चरण सिंह वि0वि0 सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह प्रांगण में लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी
मेरठ: आज यूपी दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह प्रांगण में राज्यमंत्री ऊर्जा डा सोमेन्द्र तोमर द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचने की अपील की।
तदुपरांत राज्यमंत्री ऊर्जा ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी पर पहुंचकर उप्र की विकास यात्रा व योजनाओ से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उप्र की विकास यात्रा को विस्तार से पढ़ा। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार द्वारा राज्यमंत्री को पुस्तक भेंट की गयी। उन्होने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना की।
राज्यमंत्री ऊर्जा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर निश्चित ही दर्शक लाभान्वित होंगे तथा सरकार की योजनाओं पर आधारित पुस्तकों प्रचार सामग्री से त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी में आकर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया तथा विविध विषयों पर लिखी गई पुस्तकों को दर्शकों द्वारा अवलोकन करते हुए सराहा गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, जिला विकास अधिकारी शोभ नाथ चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।