चोरों के हौसले बुलंद,ट्रांसफार्मर से चुराया तेल व तांबा, सुबह देखा तो चोरी का चला पता
गाजियाबाद: वेव सिटी थाना इलाके के डासना में बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर को खोलकर उसके अन्दर का तेल कॉपर व तांबा चुरा कर ले गये। सुबह उठे उपभोक्ताओं को जब बिजली की आपूर्ति नहीं मिली तो इस मामले की सूचना बिजली विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। सूचना के आधार पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर पुलिस को सूचना दी गई व थाना में तहरीर दी।
सडक़ किनारे लगे ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए डीपी से तांबा और तेल चोरी कर लिया। वहीं ट्रांसफार्मर पर लगे मीटर को भी साथ ले गए। लोग पूरी रात बिजली का इंतजार करते रहें। लाइट नहीं आने पर सुबह आकर देखा तो ट्रांसफार्मर पर लगी डीपी टूटी पड़ी थी, जिसमें तेल और तांबा के तार गायब थें। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व बिजली विभाग को दी। चोरो ने सडक़ किनारे बैठकर बड़े आराम से इस घटना को अंजाम दिया। वही बिजली कटौती के चलते उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पडा।
चोरी की इस घटना से जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बिजली विभाग में भी चोरी हुए ट्रांसफार्मर को लेकर खलबली मची हुई है। क्योंकि 200 से 250 के करीब उपभोक्ता बिजली की आपूर्ति न मिलने से परेशान व हताश दिखाई दे रहे हैं।