सर्दी और कोहरे का असर शुरू होते ही महानगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले भी सक्रिय
गाज़ियाबाद: सर्दी और कोहरे का असर शुरू होते ही महानगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला थाना कौशांबी के भोवापुर गांव का है, जहां चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने संबंधित घटना को लेकर थाना पुलिस से शिकायत की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली कृष्णा नगर निवासी राजेश कुमार वर्मा पिछले 2 साल से कौशांबी स्थित भोवापुर गांव में वर्मा ज्वेलर्स के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जानकारी मिलते ही राजेश अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है साथ ही दुकान में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। इसके अतिरिक्त दुकान में रखी अलमारी भी टूटी पड़ी है, जिसमें लाखों की कीमत के सोने और चांदी के गहनों के साथ-साथ ₹ चार लाख 50 हजार की नगदी गायब हैं ।वहीं दूसरी ओर चोरों ने चंद कदमों की दूरी पर गुरु ज्वेलर्स की दुकान के शटर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन दुकान में चैनल लगा होने के कारण चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए।
पीड़ित ने घटना के संबंध में थाना कौशांबी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में बदमाश दुकान के बाहर रोड पर दिख रहे हैं।