द कश्मीर फाइल्स’ विवाद: इजरायली निदेशक नादव लापिड ने आखिरकार मांगी माफी
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवाद हुआ था। 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में किया गया था। यहां इजरायली डायरेक्टर नादव लापिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात की थी। उन्होंने इस फिल्म को अश्लील प्रचार करार दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। नादव के विवादित बयान के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है। अनुपम खेर, अशोक पंडित, रामगोपाल वर्मा ने इस बयान का कड़ा विरोध किया, जबकि स्वरा भास्कर-प्रकाश राज ने इजराइली डायरेक्टर का समर्थन किया। लेकिन अब इस मामले पर नादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
नादव लापिड ने माफी मांगी
नदव ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने अपना बयान कश्मीर के नागरिकों के लिए नहीं बल्कि केवल फिल्म के लिए दिया था। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से लोगों को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।
नादव ने किया बड़ा दावा
फिल्म निर्माता नादव लापिड के मुताबिक, वह अब भी अपने बयान पर कायम हैं। वह भारतीय नहीं हैं इसलिए इस मुद्दे पर बात करने में असहज महसूस नहीं करते। नादव के इस बयान पर इजराइली राजदूत को माफी मांगनी पड़ी थी। वहीं, फिल्म निर्माता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक बेहतरीन फिल्म बताया और कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को सब्जेक्टली निभाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि बाकी जूरी उनसे सहमत हैं।
IFFI जूरी हेड के समर्थन में स्वरा भास्कर
दूसरी ओर, कई लोग इजरायली फिल्म निर्माता नदव लापिड के समर्थन में आ गए हैं। अलग-अलग मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने नदाव लैपिड का समर्थन किया है। स्वरा भास्कर ने IFFI के ज्यूरी हेड के बयान से जुड़ी द कश्मीर फाइल्स की एक खबर का लिंक शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जाहिर तौर पर यह दुनिया के लिए बहुत स्पष्ट है…