Ghaziabad
आपसी प्रेम व सद्भाव का प्रतीक है मकर संक्रांति का पर्व – जनरल डॉ. वी.के. सिंह
गाजियाबाद: आज गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने अपने 2/27 राजनगर, गाजियाबाद आवास पर उपस्थित पूर्वांचल समाज और उत्तरांचल समाज के महानुभावों के साथ मकर संक्रांति का कार्यक्रम मनाया।
सांसद ने आपसी प्रेम भाव के साथ उपस्थित सभी लोगों का कुशलक्षेम पूछा और सभी को दही-चूड़ा का प्रसाद वितरित किया। इस उपलक्ष्य पर सांसद ने पतंग उड़ाकर परंपरागत कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सभी से स्नेहहिल भेंट, सभी से सुख-शांति की चर्चा और सभी से आत्मिक लगाव जनरल साहब को एक परिवार के सदस्य की तरह सभी से जोड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को त्योहारों की बधाई दी और सदैव हर सम्भव कार्यो के लिए आश्वस्त किया।