लंच में चिप्स ले गया था छात्र; स्कूल वालों ने पीटा तो हुई एफआईआर, स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार
गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन के एमएल स्कूल में नौवीं के छात्र को केवल इसलिए प्लास्टिक के पाइप से पीटा गया क्योंकि वह लंच में चिप्स ले गया था। आरोप है कि स्कूल के डायरेक्टर ने छात्र के सहपाठियों को भी पीटा। पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी नंदगम आलोक दुबे ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। स्टूडेंट को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है । राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले रितेश गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा पास के ही एमएलए स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। उनकी पत्नी मनीषा की तबीयत खराब थी इसलिए वह शुक्रवार को लंच नहीं बना सकी ।बेटा स्कूल में लंच के लिए चिप्स और कोल्ड ड्रिंक ले गया था। लंच टाइम में वह चिप्स खा रहा था उसके सहपाठी भी उसके साथ चिप्स खाने लगे, इसी दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजू चौधरी ने उन्हें देख लिया। लंच में कुछ और खाना क्यों नहीं लाया इसी बात पर राजू गुस्सा हो गई और छात्र की पिटाई कर दी।