राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

गाजियाबाद: दूसरी राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में अनेक जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह खेल टेनिस बाल और वॉलीबॉल की तकनीकों द्वारा खेला जाता है। इस खेल में 6 खिलाड़ियों की एक टीम होती है। टीम में प्रथम खिलाड़ी सिंगल इवेंट खेलेगा, दूसरा खिलाड़ी एक और सिंगल इवेंट खेलेगा. दो खिलाड़ी डबल इवेंट खेलेंगे, बचे दो खिलाड़ी अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे। एक एक खिलाड़ी महिला और पुरुष मिक्स डबल में खेलेंगे जो 6 खिलाड़ियों की टीम के अतिरिक्त टीम होगी। इस प्रकार 7 पुरुष और 7 महिला खिलाड़ियों की एक टीम होती है।
उद्घाटन सुरेंद्र पाल सिंह समाजसेवी व शिक्षाविद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रिचा सूद रही। अशोक यादव अध्यक्ष गाजियाबाद ने सभी अतिथियों खिलाड़ियों कोच मैनेजर का स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल के कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह ( राय बरेली) भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल है। और इसकी 24v राष्ट्रीय सीनियर बालक बालिका प्रतियोगिता दिल्ली राज्य द्वारा आयोजित नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जाएगी। यहीं पर ही वेटरेनस की भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शीघ्र ही चयनित खिलाड़ियों की सूची महिला पुरुष व वेटरेनस की घोषित कर दी जाएगी और 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा।
परिणाम
- महिला वर्ग में गाजियाबाद जनपद प्रथम,बुलंदशहर जनपदद्वितीय, हापुड़ जनपद तृतीय स्थान पर रहे।
- पुरुष वर्ग में मुजफ्फरनगर जनपद प्रथम स्थान, वाराणसी जनपद द्वितीय स्थान , गौतम बुध नगर व गाजियाबाद जनपद संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर अजब सिंह भाटी,अशोकनगर,दिलीप अग्रवाल, गौतम बुध नगर से जुगेश वर्मा, आभा शर्मा ,नासिर अहमद, हरीश कुमार, बाबूराम, बाबूलाल थापा गाजियाबाद से नवनीत दुबे बुलंदशहर सर्वेश जी मुजफ्फरनगर से उपस्थित रहे।