गाज़ियाबाद: भोजपुर के गांव हृदयपुर मंडोला में चार दिन पूर्व हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, विधवा मां ने अपनी संपत्ति बेटी के नाम करने की बात कही थी, जिससे गुस्साए बेटे ने ही अपनी मां की पूरी प्लानिंग के साथ गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को गांव के एक खेत में फेंक आया था। इस मामले में पुरानी रंजिश की बात कहते हुए पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा व सीओ सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 11 नवंबर को ह्रदयपुर मंडोला गांव में गन्ने के खेत में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त अनीशा पत्नी शमसुद्दीन के रूप में हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अनीशा की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ था। हत्याकांड में मृतका की विवाहिता बेटी आसमीन ने गांव में ही रंजिश के चलते पांच लोगों को नामजद कराया था। एसपी देहात ने बताया कि घटनास्थल को देखकर ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया । इसके चलते पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी थी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात मृतका के बेटे जाविद उर्फ गुल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया।

पूछताछ में जाविद ने बताया कि उसने मां अनीशा से टेंपो दिलाने के लिए रुपये मांगे थे। इसके लिए उसने जमीन बेचने को कहा तो मां ने इनकार कर दिया। इस पर उसका मां से झगड़ा हो गया था। झगड़े की सूचना पर की विवाहित बेटी आसमीन घर आ गई थी। जाविद ने बताया कि मां ने अपने नाम वाली जमीन भी आसमीन के नाम करने की चर्चा की थी,
जिसकेचलते उसने मां की हत्या करने की योजना बनाई थी। आसमीन के ससुराल जाते ही क 10 नवंबर की रात उसने मां का रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक आया था। इसके बाद मां के संदिग्ध हालात में लापता गायब होने की बात ग्रामीणों से कह दी। किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने रंजिश रखने वालों के खिलाफ झूठा केस भी दर्ज करा दिया था