अपनी सभ्यता संस्कृति और विरासत पर गर्व करना चाहिएरू: प्रोफेसर संगीता शुक्ला
- 12 शोध छात्रों को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित
- पुस्तकालय खोलने पर 3 ग्राम प्रधानों को भी किया गया सम्मानित
मेरठ: चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय गणतंत्र के गौरव एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करते हुए हम सभी स्वाधीनता के लोकतंत्र मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें। इस पावन पर्व पर उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिनके अथक प्रयासों से हमारे देश में मजबूत गणतंत्र की स्थापना हो सके आज का दिन राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने राष्ट्र बोध करने एवं अपने राष्ट्रीय दायित्व को समझने का दिन है इस बार यह अवसर इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं।
वर्षो की गुलामी सहने और लाखों देशवासियों का जीवन खोने के बाद हमने आजादी पाई है लेकिन आज की युवा पीढ़ी से यह अपेक्षा है कि वह अपनी सभ्यता संस्कृति और विरासत पर गर्व करें। आंखों में उम्मीद के सपने नई उड़ान भरता हुआ मन कुछ कर दिखाने का दमखम होता है और दुनिया को अपनी मुट्ठी में करने का साहस रखने वाला युवा कहा जाता है युवा शब्द ही मन में उड़ान और उमंग पैदा करता है उम्र का यही दौर है जब न केवल उस युवा के बल्कि उसके राष्ट्र का भविष्य तय किया जा सकता है आज के भारत को युवा भारत कहा जाता है क्योंकि हमारे देश में असंभव को संभव में बदलने वाले युवाओं की संख्या सर्वाधिक है भारत में 25 वर्ष से कम आयु के लगभग 27 प्रतिशत युवा है यह बात चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कही।
प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि कोई भी भारतीय युवा विश्व स्तरीय उच्च शिक्षा के बिना विश्व के पटल पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकता यह एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें हम सभी विश्वविद्यालयों शैक्षणिक विशेषज्ञों महाविद्यालय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों और औद्योगिक उपक्रमों को सही संख्या का आकलन करने राष्ट्र निर्माण कार्यों से संबंधित पाठ्यक्रम डिजाइन करने मूल्यांकन करने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार वर्चुअल क्लासरूम शिक्षा को सुनिश्चित करना एवं छात्रों को रोजगार योग्य कौशल में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का सामना करने में सक्षम बनाना हमारा कर्तव्य है।
इस दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्यों का जिक्र किया साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता बाधाएं आती हैं आएं घिरे प्रलय की घोर घटाएं पांव के नीचे अंगारे सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं निज हाथों में हंसते-हंसते आग लगाकर जलना होगा कदम मिलाकर चलना होगा का पाठ किया। यही नहीं उन्होंने सरदार भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया।
12 शोध छात्रों को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने 12 शोध छात्रों को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।
तीन प्रधानों को किया सम्मानित
चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ और सामाजिक सेवा संस्थान ग्राम पाठशाला के बीच हुए एमओयू के तहत 3 ग्राम प्रधानों ने गांव में पुस्तकालय का निर्माण कराया। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने इन तीनों प्रधानों को ग्राम पुस्तकालय खोलने पर सम्मानित किया। अर्चना कसाना, ग्राम महमूदपुर जिला गाजियाबाद, दीपक कुमार ग्राम मवाई कलां जिला बागपत, अमरजीत ग्राम डेरियों राछोती जिला मेरठ।
रन फॉर ळ-20 के विजेताओं को किया सम्मानित
शासन के निर्देश पर 21 जनवरी को चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हुई रन फॉर ळ-20 के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
छात्रों के बीच जाकर दी बधाई
कुलपति प्रो0 सगीता शुक्ला ने कार्यक्रम का समापन होने पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों के बीच जाकर गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाई दी। इस दौरान सभी में कुलपति के साथ फोटो खिंचवाने का क्रेज दिखाई दिया।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक प्रो0 नीलू जैन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 अश्वनी कुमार, साहित्यिक सांस्कृति परिषद के अध्यक्ष प्रो0 विघ्नेश कुमार, प्रो0 वाई विमला, प्रो0 मृदुल गुप्ता, प्रो0 भूपेंद्र सिंह, प्रो0 एसएस गौरव, प्रो0 जितेंद्र ढाका, प्रो0 अशोक चैबे, प्रो0 योगेंद्र सिंह, प्रो0 बिन्दु शर्मा, प्रो0 प्रदीप चैधरी, इंजीनियर मनीष मिश्रा, मनोज कुमार इंजीनियर विकास त्यागी, आदि मौजूद रहे।