स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या का खुलासा, घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी बरामद
गाज़ियाबाद: दिनांक 20.08.2023 को सुबह 08 बजे थाना वेव सिटी क्षेत्र मे एक्जुकेटिव फ्लोर के पीछे छोटी नहर में अज्ञात युवती की लाश मिली थी। जिसकी मौके पर शिनाख्त नही हो सकी अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आस पास के स्थानीय गांव तथा सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त का प्रयास किया।
मृतका की पहचान उसकी भाभी सुमन यादव तथा भाई टिन्कू ने पिंकी के रूप में की । मृतका पिंकी की हत्या कर नहर मे फेंकने तथा साक्ष्य को मिटाने के सम्बन्ध मे राकेश यादव, सुमन यादव, नन्हे उर्फ बृजेश, मनोज उर्फ खडगू के विरूद्ध तहरीर दी गयी। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर थाना विजयनगर में राकेश यादव आदि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । तत्पश्चात विवेचना तथा साक्ष्य संकलन करते हुए नामजद अभियुक्त राकेश यादव पुत्र बिरजू यादव निवासी ग्राम बाजिदपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर तथा अभियुक्ता सुमन यादव को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी, ग्रामीण जोन ने बताया किगिरफ्तार अभियुक्त राकेश यादव तथा सुमन यादव से पूछताछ की गयी तो सुमन यादव ने बताया कि मेरी शादी डिम्पल गुप्ता जो मृतका का भाई है उसके साथ हुई थी। जिससे मेरे 03 बच्चे है। डिम्पल गुप्ता से मेरा कई साल पहले विवाद हो गया था जिस कारण मैं गढ़ी चौखंडी में अकेले किराये के मकान में रहती थी। मृतका पिंकी जिसकी शादी सौरभ अग्रवाल निवासी बुलन्दशहर के साथ हुई थी जिससे विवाद होने पर मेरी नन्द पिंकी मेरे पास आकर रहने लगी थी। इसी बीच में पिंकी के सम्बन्ध मेरे भाई नन्हे पुत्र विजय के साथ हो गये थे। नन्हे उर्फ विजय की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। पिंकी के साथ मेरे भाई के सम्बन्ध के कारण हमारी समाज में बदनामी हो रही थी। पिंकी मेरे भाई नन्हे उर्फ विजय को भी छोड़कर कही चली गयी थी। जिस कारण मेरे भाई नन्हे उर्फ विजय को काफी बुरा लगा था। उसके बाद पिंकी फिर वापस आ गयी थी तथा मेरे भाई नन्हे के साथ ही रहने का दबाव बना रही थी। मेरे भाई नन्हे ने भी कहा कि अब इसको रास्ते से हटाना पड़ेगा इसलिये मैने तथा मेरे भाई ने प्लान बनाया कि पिंकी को नींद की गोली दे देंगे तथा उसको मारकर नहर में फेंक देंगे।
दिनांक 19.08.2023 को रात्रि में मैंने पिंकी को नीद की 02 गोली दे दी थी उसके बाद अपने जीजा राकेश यादव तथा भाई नन्हे उर्फ विजय व मनोज उर्फ खड़गे की मदद से मनोज उर्फ खड़गे की होण्डा सिटी कार मे नशे की हालत मे पिंकी को ले जाकर रघुनाथपुर के पास नहर में पानी मे डुबोकर मार दिया था। तथा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बहते पानी में फेंक दिया था।