स्कूटी देखने के बहाने ले भागा शातिर ;ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के लिए विज्ञापन दिया था

गाजियाबाद: थाना कविनगर क्षेत्र के पंचवटी कालोनी निवासी ध्रुव सिंघल की स्कूटी चलाकर देखने के बहाने शातिर लेकर भाग गया। ध्रुव ने ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। वहां से नंबर लेकर शातिर ने संपर्क कर उन्हें आरडीसी बुलाया और ट्रायल के बहाने वारदात को अंजाम दिया। ध्रुव ने कविनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ध्रुव सिंघल ने बताया कि उनके पास एक कॉल आई। कॉलर ने स्कूटी खरीदने की बात कहकर राजनगर आरडीसी में बुला लिया। वह मॉल के पास स्कूटी दिखाने पहुंचे।वहां उस युवक ने स्कूटी का ट्रायल लिया।इसके बाद स्कूटी खड़ी कर दी।युवक स्कूटी देख रहा था।इतने वह लघुशंका करने चले गए।इसी बीच शातिर उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गया।थाना कविनगर प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मोबाइल नंबर व सीसीटीवी फुटेज से शातिर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।