मेडिकल कॉलेज के पैरा मेडिकल छात्रो द्वारा सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यशाला
मेरठ: आज मेडिकल कॉलेज के पैरा मेडिकल छात्रो द्वारा सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यशाला न्यू एल0टी0 फार्मसी में आयोजित की गई।
कार्यशाला का आरम्भ प्रातः 10ः00 बजे से शुरू हुआ, जिसमें डा विनोद चौरासिया द्वारा सभी छात्रो को नियमो की अनदेखी के भयंकर परिणामो से सचेत किया गया। कार्यक्रम में सुमित वशिष्ठ, टी एस आई, यातायात पुलिस ने छात्रो को नियमो की जानकारी दी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमेश कुमार, टी एस आई, यातायात पुलिस रहें, उन्होने छात्रो को यातायात के नियमो का पालन किये जाने हेेतु शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात् सभी छात्रो द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छोड़ो मस्ती-जिन्दगी नही सस्ती एवं ना समझो इसे मजबूरी-हेलमेट है जरुरी तथा अन्य नारों से सड़क सुरक्षा के संबंध में जन मानस को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यशाला में आई डी ए मेरठ कैन्ट ब्रांच द्वारा वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा ज्ञानेश्वर टॉक, डा विशाल शर्मा, प्रेसीडेन्ट, आईडीए मेरठ कैन्ट ब्रांच तथा फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा एस के पालीवाल द्वारा छात्रो व अध्यापको को संबोधित किया गया। प्रधानाचार्य महोदय द्वारा इस संकल्प की आवश्यकता पर जोर दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमो को संस्कार का हिस्सा बनाना होगा। नियमो का पालन सुनिश्चित किये जाने के संबध में बच्चों तथा परिवार की महिलाओ की विशेष भूमिका पर जोर दिया गया। इस आयोजन का संचालन फार्मेसी विभाग की सहायक आचार्या डा रितु गुप्ता द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यशाला के सफल आयोजन में फार्मेसी विभाग के अध्यापको डा एसके पालीवाल, डा विभू साहनी, डा प्रदीप यादव, डा अमरेन्द्र कुमार चौधरी, डा नीरज मसंद, डा रितु गुप्ता, डा राहुल सिंह, डा अनामिका शर्मा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, दंत रोग विभाग, डा रियाज, डा विष्णु शर्मा, डा वीर करूणा, डॉ प्रिया, मीडिया प्रभारी डा वीडी पांडेय तथा फार्मेसी विभाग व दंत रोग विभाग के कर्मचारियो का विशेष योगदान रहा।