Meerut
आबादी के बीच पहुंचा बारहसिंघा; वन विभाग रेस्क्यू के लिए पहुंचा
मेरठ : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कमिश्नर ऑफिस के पास शुक्रवार को अचानक एक बारहसिंघा भटकते हुए आ गया। दौड़ता हुआ बारहसिंघा जलकल विभाग के कर्मचारियों के घरों में घुस गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बारहसिंघा को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बारहसिंघा जहां आया है यह पूरा सिविल लाइन का इलाका है, वहाँ पर कमिश्नर का कार्यालय, वन विभाग का कार्यालय और कैलाश प्रकाश स्टेडियम है।
वन विभाग की टीम फिलहाल बारहसिंघा को पकड़ने की कोशिश में है ताकि उसे पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। लोगों में सवाल है कि जंगल में रहने वाला जीव अचानक आबादी भी क्षेत्र में कहां से पहुंच गया। वन विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।