Ghaziabad
लोनी की मस्जिद में 13 वर्षीय किशोर से कुकर्म, दीनी तालीम देने वाला आरोपित हाफिजी फरार
गाज़ियाबाद: मस्जिद के हाफिजी ने उर्दू की तालीम के लिए मस्जिद में रह रहे 13 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म कियाl किशोर गत करीब 6 माह से मस्जिद में उर्दू की तालीम हासिल कर रहा था और हाफिजी ही उसे उसके गांव से तालीम देने के लिए अपने साथ लाया थाl
रविवार रात किशोर के साथ कुकर्म जैसा घिनौना कृत्य हुआ तो वह सोमवार सुबह चुपचाप मस्जिद से बाहर निकल आया और किसी से मोबाइल लेकर अपने पिता को आपबीती बताईl किशोर के माता-पिता ने लोनी पहुंचकर हाफिजी मामून के विरुद्ध लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, फिलहाल हाफिजी फरार हो गया है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैl एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है आरोपी हाफिजी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं, जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।