5 दिन बाद पुलिस ने जारी किया हत्या के आरोपी का स्केच; हत्यारे की शिनाख्त के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने की लोगों से अपील
गाजियाबाद: गाजियाबाद 30 नवंबर को साहिबाबाद थाना क्षेत्र की न्यू करहेड़ा कॉलोनी में रहने वाले मिस्त्री की 5 वर्षीय पुत्री के साथ हैवानियत करके उसकी हत्या करने वाले को दबोच ने के लिए कमिश्नरेट पुलिस कई तरह की कवायद कर रही है। हत्यारे को दबोचने के लिए पुलिस ने लोगों द्वारा बताई गई पहचान के आधार पर उसका स्केच भी बनवाया है।
इस संदर्भ में एडीसीपी टीएचए ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची के हत्यारे का स्केच बनवा कर उसका प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों को सहारा दिया है।

श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने आम जनों से साहिबाबाद सर्किल की एसीपी का मोबाइल नंबर 96433 22909, थाने के एसएचओ का मोबाइल नंबर 96433 32923, साहिबाबाद थाने का फोन नंबर 8929 513 878 जारी करके अपील की है, अगर कोई स्केच में दर्शाए गए संदिग्ध को पहचानता है तो वह मोबाइल नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे सकता है।
