- क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
- बरोड़ा रोड पर सर्राफा व्यापारी से जेवरात और नगदी मोबाइल की थी लूट
मेरठ : थाना किठौर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से 300 ग्राम चांदी और 3 ग्राम सोना लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।पुलिस ने घटनास्थल के पास से जुल्फीकार नाम के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, गंभीर बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती।
थाना प्रभारी किठौर अरविंद कुमार शर्मा ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को धर दबोचा, अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार, फरार बदमाशों की पुलिस कर रही तलाश।
2 दिन पहले लूट की वारदात को तीन बदमाशों ने मिलकर दिया था अंजाम, वहीं 3 दिन बीत जाने के बाद फिर दोबारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वही तीन बदमाश बरोड़ा रोड पर फिर नजर आए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मैं टीम के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए निकले । जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने जुल्फीकार नाम के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले मुख्य मास्टरमाइंड संभल का है और दूसरा मास्टरमाइंड हरियाणे का है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।