15वें वित्त आयोग के कार्यों का हुआ शुभारंभ, नगर आयुक्त के नेतृत्व में कार्यों की बढ़ेगी रफ्तार

गाजियाबाद: 15वें वित्त आयोग के कार्यों की शुरुआत हो चुकी है जिसके क्रम में निर्माण विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में रफ्तार से कार्यों को किया जा रहा हैl सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को बेहतर कर रहे हैंl नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान नगर निगम रख रहा है, क्षेत्रीय पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों में निगम का सहयोग कर रहे हैंl
15वें वित आयोग से वसुंधरा जोन के अंतर्गत वैशाली रामप्रसाद मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है l यह सड़क वार्ड संख्या 89 तथा 77 से होकर गुजरती है, उक्त सड़क के निर्माण कार्य की लागत 01 करोड़ 29 लख रुपए हैl इसी क्रम में वार्ड संख्या 36 आवास विकास गेस्ट हाउस से अटल चौक तक की रोड का निर्माण शुरू किया गया है, जिसकी लागत लगभग 70 लाख हैl क्षेत्रीय पार्षद द्वारा तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद जताया गयाl

मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश की क्रम में 15वे वित्त के कार्यों को रफ्तार से किया जा रहा है lसाथ ही कार्य की गुणवत्ता में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा हैl महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार शहर में विकास कार्यों को रफ्तार मिली है, जिनमें निर्माण,उद्यान, जलकल तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्य तेजी से धरातल पर दिखाई दे रहे हैंl


गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रीय पार्षदों ने महापौर तथा नगर आयुक्त का धन्यवाद भी जतायाl वार्ड संख्या 89 के पार्षद राजकुमार और 77 की पार्षद नीलम भारद्वाज द्वारा क्षेत्र की जनता के हित में बनाई गईl सड़क के निर्माण शुरू होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद जतायाl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर में विकास कार्यों को समय पूर्ण करने हेतु संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैंl समय-समय पर नगर आयुक्त स्वयं चल रहे कार्यों का जायजा भी ले रहे हैंl