नरेंद्र कुमार कश्यप ने नंद ग्राम स्थित नई बस्ती में जाकर 11 वर्षीय बच्ची ख़ुशी जिसका अपहरण के बाद हत्या हुई थी, उसके परिवार से मुलाकात की
गाज़ियाबाद: नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने नंद ग्राम स्थित नई बस्ती में जाकर 11 वर्षीय बच्ची ख़ुशी जिसका अपहरण के बाद हत्या हुई थी, उसके परिवार से मुलाकात की एवं परिवार को शोक संवेदना और सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस विपत्ति दुख की घड़ी में, मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं एवं मेरे लायक कोई भी कार्य होगा मैं हमेशा तत्परता से आपके साथ हूं। संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस केस में और भी जितने आरोपी हैं उनको पकड़ कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करूँगा। नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने खुशी के रिश्तेदार ओर उसके पिता सोनू कश्यप से पूरी जानकारी प्राप्त की। पास में ही रहने वाले लोगों ने कहा की हम सब अपने बच्चों को लेकर चिंतित है, इस पर मंत्री जी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया की कोई अपराधी बचेगा नहीं, प्रदेश सरकार के द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इस केस में पुलिस ने भी तत्परता से बहुत जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ा है। नंद ग्राम स्थित नई बस्ती के लोगों ने कहा की यहाँ पर एक शराब का ठेका है जिसकी वजह से हर रोज़ शराब पीकर असामाजिक लोग झगडा करते है और महिलाओ व लड़कियों के साथ छेडाखानी करते है। जिसकी वजह वहा से शराब का ठेका हटना चाहिये, जिसपर मंत्री जी ने कहा की शराब का ठेका हटाने के लिए वो अधिकारिओं से बात करेंगे।