शनिवार को ही नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में एलिवेटेड रोड टेकओवर करने पर हंगामा
गाज़ियाबाद: नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को काफी हंगामा रहा ।इसमें चल रहे विकास कार्य पूरा नहीं होने को बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराया राजनगर एक्सटेंशन यूपी गेट तक के एलिवेटेड रोड समेत दो सड़कों को टेकओवर करने के मामले को लेकर हंगामा हुआ। इसको लेकर नगर निगम भी बैकफुट पर आ गया। विवाद इतना बढ़ा कि पार्षद जाकिर अली सैफी सदन का बहिष्कार करने के लिए अपनी सीट से खड़े हो गए लेकिन किसी तरह से मेयर आशा शर्मा ने उन्हें समझाया।
कई अन्य पार्षदों ने कई मसलों को लेकर सदन में निगम प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली का जमकर विरोध किया। पार्षदों ने कहा कि जीडीए से नगर निगम ने राजनगर एक्सटेंशन से लेकर यूपी गेट तक बनी एलिवेटेड रोड राजनगर एक्सटेंशन रोड पुश्ता रोड के लिए कार्यकारिणी और बोर्ड में ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ है। यह सवाल सुनते ही निगम अधिकारियों ने चुप्पी साध ली अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं था।
नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने चीफ इंजीनियर को जवाब देने के लिए कहा इस पर चीफ इंजिनियर ने कहा कि पूर्व नगर आयुक्त ने दोनों सडकों को टेकओवर करने के लिए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि इस प्रस्ताव को नगर निगम सदन की भावना के अनुरूप खारिज करने के लिए जीडीए वीसी को पत्र लिखेंगे और इस प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड और कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया जाएगा। सदन की सहमति के बाद ही जीडीए की दोनों सड़कों को टेकओवर किया जाएगा।