निगम ने कराया सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप, स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु किया जागरूक

शहर की सफाई के साथ-साथ सफाई मित्रों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी-नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक
गाज़ियाबाद: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई कर्मचारीयों का विशेष ध्यान रखते हुए निगम ने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप करायाl सभी जोन के सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप हुआ, साथ ही सफाई मित्रों को स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जागरूक भी किया गयाl
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक जितना विशेष ध्यान शहर की सफाई को दे रहे हैं उतना ही विशेष ध्यान सफाई प्रहरियों के स्वास्थ्य का भी दे रहे हैंl नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को समस्त जोन के सफाई प्रहरियों के स्वास्थ्य चेकअप की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके क्रम में कवि नगर जोन के अंतर्गत संजय नगर जिला अस्पताल में हेल्थ चेकअप कैंप लगाl मोहन नगर जोन के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाl इसी प्रकार 5 जोन में अलग-अलग स्थान पर सफाई मित्रों की हेल्थ चेकअप हेतु कैंप लग रहे हैंl

समय-समय पर स्वयं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक भ्रमण के दौरान सफाई मित्रों से मिलकर उनका व उनके परिवार जनों का हाल भी पूछते हैं तथा उनका स्वच्छता के प्रति मोटिवेट भी कर रहे हैंl हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान सभी सफाई मित्रों का रुटीन चेकअप कराया जा रहा हैl