गूगल पर हत्या का तरीका देख प्रेमिका संग मिलकर पत्नी की करी हत्या
गाज़ियाबाद: मोदीनगर के आनंद विहार क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय विकास शर्मा ने गूगल पर हत्या करने के तरीके देख कर अपनी 35 वर्षीय पत्नी सोनिया की हत्या की साजिश रची और प्रेमिका अमीषा दलाल के साथ मिलकर पत्नी सोनिया की हत्या को अंजाम दिया। पत्नी की हत्या के बाद उसने गूगल से मिली जानकारी को अपनाते हुए पुलिस को बरगलाया की पत्नी की हत्या बदमाशों द्वारा लूटपाट के लिए की गयी है। लेकिन जब पुलिस ने विकास के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें पाया की हत्या से ठीक पहले विकास ने अमीषा दलाल से बातचीत करी थी। यह देखकर पुलिस को विकास पर शक हुआ और इसी शक के आधार पर पुलिस ने जब उससे कड़ाई के साथ पूछताछ करी तो उसने राज खोल दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा अब अमीषा की तलाश की जा रही है। विकास हरियाणा के भिवाड़ी में अरविंदा फार्मा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर है। इसी कंपनी में अमीषा भी काम करती है। पिछले दो सालों से दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध है।
पुलिस की पूछताछ में विकास ने बताया की सोनिया को उसके प्रेम सम्बन्ध के बारे में पता चल गया था। वह इसका विरोध कर रही थी। जिसको लेकर दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका था। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि विकास अमीषा के साथ रहना चाहता था। अमीषा भी उस पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। इस पर दोनों ने तय कर लिया कि वे सोनिया की हत्या करेंगे। पिछले दो महीने से विकास गूगल पर हत्या के तरीके के ढूंढ रहा था। उसकी तलाश ऐसा तरीका मालूम करने की थी कि जिसके चलते हत्या करने पर उस पर पुलिस को शक न हो। एक वीडियो में उसे ऐसा एक तरीका मिला। उसने पूछताछ में बताया कि उसने इसी तरीके पर चलकर वारदात की। सोनिया का मायका हापुड़ के आर्यनगर में है। शुक्रवार को सोनिया को अपने बीमार भाई को देखने के लिए ससुराल से मायके आना था। साजिश के तहत विकास कार में उसके साथ आया। अमीषा रास्ते में कार लेकर खड़ी थी। विकास ने गाजियाबाद पहुंचकर फोन करके उसे बुलाया और कार में बिठा लिया। दोनों ने सुनसान जगह देख डायमंड फ्लाईओवर और हापुड़ चुंगी के बीच सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार में लेकर तीन घंटे तक घूमते रहे।अमीषा का ड्राइवर पीछे कार लेकर चल रहा था। आठ बजे वे लोग हापुड़ के निजामपुर पहुंचे। अमीषा कार में बैठकर चली गई। विकास ने पुलिस को लूटपाट के लिए हत्या की सूचना दी।उसने बताया कि बाइक सवार चार बदमाश आए थे। उससे 50 हजार रुपये लूट लिए। पत्नी ने विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम
- शुक्रवार को सोनिया को अपने बीमार भाई को देखने के लिए ससुराल ( मोदीनगर ) से मायके ( हापुड़ ) आना था। साजिश के तहत विकास कार में उसके साथ आया।
- हत्या की साजशि पहले से तैयार थी। अमीषा रास्ते में कार लेकर खड़ी थी। विकास ने गाजियाबाद पहुंचकर फोन करके उसे बुला लिया और कार में बिठा लिया।
- दोनों ने सुनसान जगह देख डायमंड फ्लाईओवर और हापुड़ चुंगी के बीच सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार में लेकर तीन घंटे तक घूमते रहे।
- अमीषा का ड्राइवर पीछे कार लेकर चल रहा था। आठ बजे वे लोग हापुड़ के निजामपुर पहुंचे। अमीषा कार में बैठकर चली गई। विकास ने पुलिस को लूटपाट के लिए हत्या की सूचना दी।
- उसने बताया कि बाइक सवार चार बदमाश आए थे। उससे 50 हजार रुपये लूट लिए। पत्नी ने विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।