मुरादनगर: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से गालीबाज गाड़ी ड्राइवर ने गरीब ट्रक चालक के ट्रक का शीशा लोहे की रॉड मारकर तोड़ दिया। मामला रोडरेज का है। गाड़ी और ट्रक की मामूली टक्कर के बाद गाड़ी वाला इतने गुस्से में आ गया कि उसने ट्रक ड्राइवर को गालियां दी और फिर उसके ट्रक का शीशा तोड़ दिया।
यही नहीं जब मामला थाने पहुंचा तो थाने में भी आरोपी ने पुलिस के सामने ट्रक चालक को तीन गोलियां मारने की धमकी दी। वह लगातार उसे गालियां भी देता रहा। गरीब ट्रक वाला लगातार गालियां सुनता रहा। पुलिस भी तब हरकत में आई जब वीडियो वायरल हो गया। दोनों वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने आरोपी गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा के श्रीकांत त्यागी गालीबाज कांड के बाद गाजियाबाद के मुरादनगर का गालीबाज कार चालक का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
