सिटी जोन स्थित गांधीनगर कंपोजिट विद्यालय के शौचालय का नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद का रहा सहयोग
गाजियाबाद: नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा सिटी जोन के अंतर्गत स्थित गांधीनगर कंपोजिट विद्यालय में बने शौचालय का उद्घाटन किया गया। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय की मरम्मत का कार्य सौंदर्यीकरण का कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया, जिसमें रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने जागरूकता दिखाते हुए विद्यालय के अंदर बने शौचालय का जीर्णोद्धार कराया जो कि एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद द्वारा शहर में चलाई जा रही कचरा पृथक्करण मुहिम को लेकर नगर आयुक्त का धन्यवाद व स्वागत किया गया। शहर में कचरा पृथक्करण मुहिम को और अधिक सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद भी अपना सहयोग करेगा जिसके लिए उपस्थित जनों ने रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद की तरफ से गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कायाकल्प के अंतर्गत अधिकांश विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया गया है, जिस के क्रम में वॉल पेंटिंग, व अन्य सौंदर्य करण के कार्य भी कराए गए हैं। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के पदाधिकारी तथा एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के सदस्य सराहना के पात्र हैं जिनके द्वारा शौचालय बनवाया गया है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी को कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। साथ ही कचरा पृथक्करण को लेकर अपना वक्तव्य रखा।
मौके पर गाजियाबाद नगर निगम से मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, रोटरी की प्रेसिडेंट नवीन गर्ग, सेक्रेटरी विपिन गोयल कोऑर्डिनेटर एसएस राणा, अन्य कई शहर के गणमान्य तथा रोटेरियन पदाधिकारी उपस्थित रहे।