संभव के अंतर्गत प्राप्त हुए 28 संदर्भ, समस्याओं के समाधान हेतु नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

गाजियाबाद: नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें 28 संदर्भ प्राप्त हुए अधिकांश समस्याएं प्रकाश तथा जलकल विभाग से संबंधित रही, प्रभारी प्रकाश आश कुमार, तथा जलकल विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए गए l
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संभव जनसुनवाई मे अधिकारियों ने प्राप्त समस्याओं पर मंथन कर कार्यवाही कराई, कई क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी नगर आयुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा गयाl

संभव के दौरान प्राप्त समस्याओं के समाधान को लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्यवाही कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा, मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, मुख्य कारण निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l