
मेरठ: मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में 14 दिसंबर 2022 को G20 यूथ कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेरठ पब्लिक स्कूल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों के द्वारा संचालित किया गया | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर आधारित रहा |
यह आयोजन शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को अपने विचारों को साझा करने और आज दुनिया को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार दीपक बोहरा रहे जो अर्मेनिया ,सूडान ,जॉर्जिया, दक्षिण सूडान ,पोलैंड में भारत के राजदूत पद को सुशोभित कर चुके हैं | विशिष्ट अतिथि डीडी न्यूज़ के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अशोक श्रीवास्तव तथा स्टूडो मैट्रिक्स के संस्थापक, अध्यक्ष और जी20 में भारत के प्रतिनिधि फलित सिजारिया रहे |





G20 संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने के लिए इसके सदस्यों के बीच नीतिगत समन्वय, वित्तीय नियमन को बढ़ावा देना और एक नई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना तैयार करना है | इस अवसर पर छात्रों द्वारा संबंधित मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए व अपने विचार रखे गए । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए | कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शिखा, प्रबंध समिति के सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का प्रथम बार जो सुअवसर प्राप्त हुआ है उस उत्तरदायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए हम सभी अपने हृदय में गौरव और देश भक्ति की भावना का अनुभव करते हुए शुभकामनाएं प्रदान करते हैं तथा विश्व पटल पर भारत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं |

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हेड बॉय यश प्रदीप ने सभी को जी-20 की शपथ दिलाई तथा विद्यालय की स्कूल कैप्टन जोया ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया |