मोदीनगर पुलिस ने सुलझाई बैंक लॉकर चोरी की गुत्थी: अभियुक्ता गिरफ्तार, ₹30 लाख के आभूषण बरामद

गाजियाबाद : थाना मोदीनगर पुलिस ने बैंक लॉकर में हुई लाखों की चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से करीब ₹30 लाख के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
यह मामला तब सामने आया जब 25 अक्टूबर 2024 को ईशा गोयल, निवासी आदर्श नगर, गुरुद्वारा रोड, मोदीनगर, ने थाना मोदीनगर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, राज चौपला शाखा, में उनके लॉकर से करीब 40-42 तोले सोने और 50-60 तोले चांदी के आभूषण चोरी हो गए। शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए दो टीमों का गठन किया। संदिग्ध गतिविधियों की कड़ी में प्रिया गर्ग, निवासी मोदी इंटर कॉलेज के सामने, आदर्श नगर, पर नजर रखी गई। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषण उसके घर से बरामद हुए।

प्रिया गर्ग ने पूछताछ में बताया कि उनका और उनके पति का बैंक ऑफ बड़ौदा में ईशा गोयल के पास वाला लॉकर है। 19 अक्टूबर को जब वे अपने लॉकर का इस्तेमाल करने गए, तो उन्होंने देखा कि पास वाला लॉकर बी-42 खुला हुआ था। लालच में आकर उन्होंने लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
गिरफ्तार अभियुक्ता प्रिया गर्ग (उम्र 30 वर्ष) है, जबकि उसका पति नितिन गर्ग, जो इस साजिश में शामिल था, अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
बरामदगी में शामिल है:
- सोना: 361 ग्राम
- चांदी: 1.029 किलोग्राम
थाना मोदीनगर की पुलिस टीम की सतर्कता और समर्पण से यह मामला जल्द ही सुलझा लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस घटना के अलावा अभियुक्ता का कोई अन्य आपराधिक इतिहास है या नहीं।





