मोदीनगर में पिता-पुत्र पर फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
मोदीनगर: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी खुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में पिता रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, रामकुमार और सौरव अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने दोनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। गोली लगने के बाद सौरव ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग निकला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सौरव को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मृतक के परिवार और आसपास के लोगों ने ग्राम सीकरी खुर्द के रहने वाले जितेंद्र और उसके परिवार के चार अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी है।


