एनडीआरएफ में “मेरी माटी मेरा देश” कैंपेन के तहत “वीरों का वंदन” सम्मान समारोह का आयोजन

गाज़ियाबाद: कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ में 14 अगस्त को “मेरी माटी मेरा देश” कैंपेन के तहत भारतीय सेना के बहादुर जवानों के सम्मान में “वीरों का वंदन” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल टीपी त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कर्नल टीपी त्यागी का स्वागत एनडीआरएफ बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर कर्नल टीपी त्यागी ने एनडीआरएफ ‘शहीद स्थल’ पर शहीदों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों याद किया।



कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ शहीद ऑडिटोरियम में कर्नल टीपी त्यागी ने एनडीआरएफ जवानों को संबोधित किया और अपने जोशीले संबोधन में 1947 के मंज़र को याद करते हुए उन पलों याद किया जब देश ने आज़ादी पायी थी और आज़ादी के असल मायने क्या हैं उन्होंने बताया।
कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने कर्नल टीपी त्यागी को समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद सहित एनडीआरएफ प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर एनडीआरएफ बटालियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।