मेरठ: भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत


मेरठ: आज कमिश्नरेट पार्क में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हो रही है। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं। किसानों के जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मेरठ में होने जा रही आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में कुछ गाड़ियां अलग ही अंदाज में ,
किसी पर हरी बत्ती तो किसी पर नीली लाल बत्ती


राकेश टिकैत ट्रैक्टर से महापंचायत में शामिल होने पहुंचे। किसानों में भाकियू नेता के सम्मान में 73 मीटर लंबी पगड़ी बांधी गई। दोपहर 12 बजे तक महापंचायत में किसानों की संख्या कम थी लेकिन समय बढ़ने के साथ इसमें इजाफा हुआ। सुरक्षा के लिए ड्रोन का भी इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्नरी चौराहे से आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कमिश्नरी चौराहे को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। इन रास्तों पर आम आदमी के लिए पूरी तरह से नाकाबंदी है। बताया जा रहा है कि भाकियू की महापंचायत के चलते ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।



भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी भूल गई है। किसानों के साथ छल हो रहा है। जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में किसान की उपज की कीमत से अधिक बिजली का बिल वसूला जा सके।
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले में भी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही हैं, जिसको किसी भी कीमत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं नरेश टिकैत ने गन्ना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाया। साथ ही उनसे कहा कि अगर किसानों के साथ ज्यादती की तो किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के किसान पहुंचेंगे। जहां भूमि अधिग्रहण से लेकर किसानों की उपज का उचित दाम, स्वामीनाथन की रिपोर्ट समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।
किसानों की आज महापंचायत के अंदर दूर-दूर से आ रहे किसानों के खाने की भी भरपूर व्यवस्था जिसमें आलू की सब्जी के लिए सात कचौरी राजमा चावल






भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता और किसानों ने कमिश्नरी चौराहे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे पर आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर रखी है। किसानों को छोड़कर आम जनता के लिए रास्ते पूरी बंद कर रखे हैं।



