अवैध निर्माण पर चला MDA का बुलडोजर, BSP नेता दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी पर कारवाई


मेरठ : अब्दुल्लापुर के पास अवैध कालोनी देव रेजीडेंसी को तोड़ने के लिए आज भावनपुर पहुंचे एमडीए की टीम आखिरकार बसपा नेता दारा सिंह की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर गरज गया। टीम ने 26 हजार वर्ग मीटर में बनी कॉलोनी को तोड़ा गया। बुधवार को दारा सिंह ने बड़ी संख्या में लोगों को कॉलोनी के बाहर बैठाकर हंगामा किया। जिस कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। एमडीए के हंगामे और अवैध निर्माण को तोड़ने के बाद गुरुवार सुबह टीम पहुंची। सबसे पहले मेन गेट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के उतारा गया उसके बाद ध्वस्त की कारवाई की गई। पांचों बुलडोजर चारों दिशाओं में फैल गए और चारों तरफ की बाउंड्री मेन गेट के साथ में सीवर लाइन को भी उखाड़ दिया गया।







भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान में बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी है। दस दिन पहले एमडीए की टीम कॉलोनी तोड़ने पहुंची थी। उस वक्त दारा सिंह ने विरोध करते हुए अभद्रता की थी। इस संबंध में दारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद बुधवार को फिर टीम तोडफ़ोड़ करने पहुंची, लेकिन टीम का विरोध करते हुए दारा सिंह ने प्रजापति समाज व अन्य ग्रामीणों को कॉलोनी में बुला लिया। हाथों में तिरंगा झंडा और भाजपा का झंडा लेकर उन्होंने हंगामा किया।
बिल्डर दारा सिंह के खिलाफ भावनपुर थाने में सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।