मोहन नगर से दिलशाद गार्डन एवं कौशाम्बी से मोहन नगर तक सभी कांवड़ शिविर में महापौर सुनीता दयाल ने पार्षदो संग किया निरीक्षण

गाज़ियाबाद: श्रावण माह में शिवरात्रि महापर्व पर जलाभिषेक हेतु कांवड़ यात्रा का आयोजन चल रहा है जिसके लिए शहर के लोग शिव भक्तों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर का आयोजन करते है। महापौर सुनीता दयाल ने साईं उपवन स्थित नगर निगम द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर का नगर आयुक्त नितिन गौड़ के साथ सभी पार्षदो, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। उसके उपरांत महापौर ने सभी पार्षदो के साथ मोहन नगर से दिलशाद गार्डन एवं कौशाम्बी से मोहन नगर तक सभी कांवड़ शिविर का निरीक्षण किया,जिसमे कई स्थानों पर मिट्टी डलवाने हेतु महापौर ने तत्काल जेसीबी मंगाई, सफाई एवं कूड़े की समस्या के लिए भी फ़ोन वार्ता से समाधान कराया।

कौशाम्बी, लिंक रोड एवं टाटा स्टील द्वारा अनुमति से ज्यादा ग्रीन बेल्ट प्रयोग करने पर महापौर की चेतावनी
कौशाम्बी से मोहन नगर तक नाला पाटकर/ग्रीन बेल्ट को उद्योगपति प्रयोग कर रहे जिनके लिए महापौर ने स्वम् पहुँचकर नगर निगम अधिकारियों को बुलाकर उद्योग अधिष्ठानों के अधिकारियों से वार्ता कर चेतावनी दी और नगर निगम द्वारा जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए।

कौशाम्बी बस स्टैंड पेसिफिक मॉल के बाहर गंदगी के अंबार देख महापौर ने मौके पर अधिकारी बुलाकर कराई सफाई
निरीक्षण के दौरान कौशाम्बी बस स्टैंड पेसिफिक मॉल के बाहर गंदगी देखने को मिले नाले की शिल्ट वही पड़ी मिली, जिसको लेकर महापौर ने नाले के भुगतान की पत्रावली पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी एवं सफाई इंस्पेक्टर हिमांशु को मौके पर बुलाया और उक्त स्थल की गंदगी से अवगत कराया। महापौर के निर्देश पर कार्यवाही कर सफाई की टीम बुलाई गई और रेहड़ी पटरी वालो को चेतावनी दी कि साफ सफाई का ध्यान रखे वार्ना यह से हटा दिया जाएगा।



महापौर ने अधिकारियों को कहा कि यह हमारे शहर में प्रवेश करने का मुख्य द्वार है और यहाँ पर इतनी गंदगी आप क्या देखते है। आपके सुपरवाइजर क्या कार्य करते है। अगर भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही देखने को मिली तो कार्यवाही की जाएगी और सभी ठेली वाले लोग साफ सफाई स्वम् करे तभी यहाँ कार्य कर पाएंगे अन्यथा नही।
पेसिफिक मॉल द्वारा नगर निगम की सड़क पर पाइप लगाने एवं नाले पर अतिक्रमण करने पर महापौर ने तत्काल अतिक्रमण मुक्त के दिये निर्देश।