संदिग्ध हालात में महिला की मौत; 3 शादी और 2 बार बदला धर्म, शादी के साथ बदलती रही नाम
गाजियाबाद: विजयनगर थाना एरिया की काशीराम कॉलोनी में संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर सोमवार को पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की पहचान भव्या, 35 वर्ष के रूप में हुई है। एसीपी अंशु जैन ने बताया कि भव्या के प्रति विनोद से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस जांच में ये बात भी पता चली कि मृतका पहले मुस्लिम धर्म से थी। करीब 16 साल पहले उसने हिंदू व्यक्ति से शादी की और नाम अंजलि रख लिया। इससे अंजलि उर्फ भव्या को 15 साल का बेटा है, जो पहले पति के पास रहता है। इसके बाद अंजलि ने अनीस नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली। इससे उसको एक बेटा पैदा हुआ, जिसका नाम आदिल है और फिलहाल उम्र 8 साल है। अनीस से भी अंजलि का तलाक हो गया। इसके बाद उसने तीसरी बार विनोद शर्मा से शादी की और अंजलि से नाम बदलकर भव्या शर्मा कर लिया। अब 8 वर्षीय आदिल भी इन दोनों के साथ ही रह रहा था।
भव्या के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया गया है। लेकिन मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी। विनोद ने पुलिस को बताया है कि घर में भव्या और एक बच्चे आदिल के साथ हम 3 लोग रहते हैं। भव्या की यह तीसरी शादी थी, वह दवाओं का काम करती है और अक्सर बाहर रहती थी। उनकी मौत किन हालात में हुई और कैसे हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है।