- शालीमार गार्डन में सनसनीखेज मामला: कार सवार ने बोनट पर बैठाकर युवक को थाने घसीटा
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- पैसों के लेन-देन का विवाद हुआ वजह
गाजियाबाद: शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार सवार युवक ने पैसों के लेन-देन के विवाद में एक अन्य युवक को कार के बोनट पर जबरन बैठाकर थाने तक घसीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है।
मामला 25 जुलाई की दोपहर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। हेलमेट पहने युवक कार सवार युवक से पैसे लेने आया था, तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर कार चालक गाड़ी लेकर जाने लगा। उसे रोकने के लिए हेलमेट पहने युवक कार के बोनट पर बैठ गया।
इसके बाद कार चालक ने गाड़ी चला दी और बोनट पर बैठे युवक को थाने तक घसीटा। बोनट पर बैठे युवक ने कार के शीशे पर जोर से हाथ मारकर चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने एक नहीं सुनी और गाड़ी को सीधे थाने के अंदर ले गया।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया। हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने कार के नंबर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि दोनों युवकों के बीच पैसों के लेन-देन का विवाद था। इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



