भारी बरसात से पानी पानी हुई लोहा मंडी गाजियाबाद
गाजियाबाद: बुलंदशहर रोड स्थित लोहा मंडी में दो दोंनो से पड़ रही भारी बारिश से व्यापारियों एवं लोगों का आना जाना बड़ा मुश्किल हो गया है। लोहा मंडी की 14,15 गलियों में बड़े बड़े गढ्ढे हुए पड़े हैं, जिनमें बरसात का पानी भर गया है। गढ्ढो के कारण व्यापारियों ही नहीं, ट्रकों, कारों टूव्हीलर चालकों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध मे गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन का कहना है की लोहामंडी प्रदेश की नही देश की सबसे बड़ी मंडी है। गाजियाबाद और यहां से सबसे ज्यादा टैक्स सरकार को दिया जाता है। हर विभाग यूपीएसआईडीसी, नगर निगम,जीडीए, जिलाधिकारी व प्रशासन को शहर के सभी सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों से लोहा मंडी की सड़कों की बदहाल स्थिति के बारे में बताया जा चुका है, लेकिन किसी भी विभाग ने और ना ही जनप्रतिनिधियों ने लोहा मंडी की दशा सुधारने पर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि केवल आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं।
पिछले कई माह से इस संबंध में मंडी के पदाधिकारियों के साथ सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं। लेकिन आज तक सड़कें नहीं बनी सड़कें नहीं बनने से बरसात में बुरा हाल हो गया है। साथ ही अन्य दिनों में धूल मिट्टी से लोग परेशान हो गए और बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।
आज कुछ व्यापारियों ने बताया की सड़कें नही बन से और गढ्ढो मे पानी भर जाने से बड़े वाहनों है एवं छोटे वाहनों का निकलना दूभर हो गया है। लोहा मंडी की हर गली की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है और गड्ढों में तब्दील है। वहां लोग निकलने से परेशान हो रहे हैं।
लोहा मंडी के अध्यक्ष अतुल जैन,सुबोध गुप्ता, अम्बरीश जैन बन्टू आदि व्यापारियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द लोहा मंडी के सड़कों को बनाने की मांग की है।