मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
![मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 1 111 37](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/01/111-37-780x470.jpg)
मेरठ: मेरठ में कई दिनों से वन विभाग का सिर का दर्द बना हुआ है पिछले एक माह में ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तेंदुए होने की क्षेत्र वासियों द्वारा बात कही गई। जिसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन तेंदुआ नहीं मिल पाया है। मेरठ में तेंदुआ दिखने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जागृति विहार में भी तेंदुआ देखे जाने की बात कही गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।आज कीर्ति पैलेस के पास फुटेज में तेंदुए को देखा, रात को जाते हुए। डीएफओ वन विभाग की टीम पहुंची , मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग लगातार तेंदुए को खोजने का ऑपरेशन चला रहा है, जिससे कि तेंदुए को जल्द पकड़ लिया जाए।
![मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 2 112 22](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/01/112-22-1024x680.jpg)
![मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 3 113 17](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/01/113-17-1024x680.jpg)
![मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 4 114 12](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/01/114-12-1024x680.jpg)
![मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 5 115 9](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/01/115-9-1024x680.jpg)
![मेरठ में फिर दी तेंदुए ने दस्तक, लोगो में दहशत का माहौल, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 6 111 34](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/01/111-34-1024x1024.jpg)
मेरठ वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार ने बोला कि तेंदुआ होने की जानकारी क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई है। जिसके बाद टीम को लगा दिया गया है। टीम लगातार वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिससे कि जल्द से जल्द तेंदुए को ढूंढकर रेस्क्यू कर लिया जाएगा।