कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज 5 मार्च को आयोजित करेगा रंगारंग होली मिलन समारोह
![कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज 5 मार्च को आयोजित करेगा रंगारंग होली मिलन समारोह 1 111 72](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/111-72.jpg)
मेरठ : आज कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ की होली मिलन समारोह के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों की बैठक बेगमबाग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता संरक्षक प्रदीप चौधरी व संचालन महामंत्री जानकी प्रसाद ने किया ।
कोरोनाकाल के बाद इस बार के होली मिलन समारोह को विशेष बनाने के लिए तमाम पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया व तमाम तरह के रंगारंग सांस्कृतिक आयोजनों की सहमति बनाई।
कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ के अध्यक्ष मुकेश चन्द पटेल ने बताया कि विगत वर्षो में कोरोनाकाल के चलते समाज की ओर से मनाए जाने वाले होली मिलन के कार्यक्रमों में तमाम बंदिशें रही थीं जो अब समाप्त हो गयी हैं इस कारण इस बार कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से होली मिलन समारोह को मनाएगा । होली मिलन समारोह का आयोजन शिव मंदिर, बेगम बाग पर दोपहर 3:00 बजे से आयोजित किया जायेगा ।
![कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज 5 मार्च को आयोजित करेगा रंगारंग होली मिलन समारोह 2 111 71](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/111-71-1024x1024.jpg)
कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि समाज की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में से होली मिलन समारोह समाज का प्रमुख आयोजन है दो वर्ष पश्चात इस बार इस आयोजन को तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगो से रंगा जायेगा ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश चन्द, मुरारीलाल पटेल, नवीन कुमार, सोहनलाल, सुरेन्द्र सिंह, शशी बाला पटेल, बरखा पटेल, सीमा पटेल, मन्जू पटेल, सावित्री देवी, आदि शामिल रहें ।