मेरठ में ज्वेलरी एग्जीबिशन; 250 करोड़ का बिजनेस
मेरठ : मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन और श्री बालाजी इवेंट्स के संयुक्त प्रयास से मेरठ परतापुर बायपास स्थित बिगबाइट रिसोर्ट में तीन दिवसीय नेशनल गेम्स एंड ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इसमें मेरठ के ज्वेलरी निर्माता और थोक विक्रेता अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। साथ ही रैपिड रेल, हाईवे और जी-20 समिट के चित्रों की प्रदर्शनी ने भी आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया। ज्वेलरी शो का आगाज होते है पहले ही दिन देश भर से सराफा व्यापारी मेरठ पहुंचे।
सवा करोड़ की हीरे जड़ी हुई घड़ी जिसे ब्रेसलेट की तरह यूज कर सकते हैं
इस प्रदर्शनी के अंदर ज्वेलरी का अनुमान तकरीबन 500 करोड़ का बिजनेस करने का था लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज और कोहरे को देखते हुए यह मात्र ढाई सौ करोड़ ही हो पाया। ज्वैलर इस प्रदर्शनी को अब हर साल मेरठ में लगाएंगे। पहले कनेक्टिविटी की दिक्कत के चक्कर में प्रदर्शनी में दिल्ली और आसपास के लोगों का आना मुश्किल होता था दिल्ली से मेरठ आने में पहले तकरीबन 2 घंटे लगते थे और सुरक्षा की दृष्टि से भी ज्वैलर थोड़ा हिचकी चाहते थे, लेकिन अब यह सफर मात्र 35 से 40 मिनट के अंदर ही तय कर कर दिल्ली का व्यापारी मेरठ में इस प्रदर्शनी का लाभ उठा सकता है। व्यापारियों का कहना है जिस सामान को हम मेरठ में तैयार कर कर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बेचने जाते थे इस कनेक्टिविटी के वजह से वह व्यापार और आसान हो जाएगा।