श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अंतर सदन प्रोडक्ट लॉन्च (बी एन entrepreneur) प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद: श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अंतर सदन प्रोडक्ट लॉन्च (बी एन entrepreneur) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चारों सदनों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए शानदार प्रस्तुति की । प्रतियोगिता को छठी ,सातवीं,और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। छठी कक्षा की थीम “ब्यूटी” थी,सातवी कक्षा की थीम थी “हाइजीन”, और आठवीं कक्षा की थीम थी “टूर एंड ट्रैवलिज्म” ।


ब्यूटी और हाइजीन थीम में विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए प्रोडक्ट को लॉन्च किया। टूर एंड ट्रैवलिज्म थीम में विद्यार्थियों ने भारत की चारो दिशाओं की अलग अलग जगह के रिजॉर्ट की लॉन्चिंग करते हुए प्रभावशाली प्रस्तुति दी , और आखिरकार छठी कक्षा में “कस्तूरबा सदन” और सातवीं कक्षा में “टेरेसा सदन” और आठवीं कक्षा में “लक्ष्मी सदन” ने बाजी मारी।

छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा व उप-प्रधानाचार्य बीनू गर्ग व पूजा श्रीवास्तव ने विजेता सदनों के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डोली राठी व अंजु चतुर्वेदी रही। प्रतियोगिता का संचालन गतिविधि प्रभारी रचना वार्ष्णेय द्वारा, चारों सदनों के इंचार्ज संध्या सिंह, सारिका अरनेजा ,पारुल रावत व प्रेरणा शर्मा के सहयोग द्वारा किया गया।