Ghaziabad

भारत का विश्व में परचम लहराएं युवा वर्ग – जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह

गाजियाबाद : सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह गाजियाबाद के आरकेजीआईटी कॉलेज (RKGIT) में आयोजित नेहरू युवा केंद्र द्वारा ‘युवा उत्सव कार्यक्रम’ में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 

cebab81a 94f1 4fe8 ba3f 5da43fda8107

इस कार्यक्रम का मुख्य विषय पंच प्रण एवं इंडिया @2047 के अंतर्गत गाजियाबाद के युवा कलाकारों के लिए पेंटिग, युवा कविता पाठ एवं मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने इस ‘युवा उत्सव’ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों, गाजियाबाद के विद्यालयों, स्टेडियम और खेल मैदानों से जुड़े हुए युवा खिलाड़ियों को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल प्रोत्साहन किट देकर सभी का मनोबल बढ़ाया और खेलों व अन्य क्षेत्रों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए सभी को जागरूक भी किया। 

aaa

इस शानदार भव्य और दिव्य कार्यक्रम के माध्यम से जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने समस्त संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े, खेलों से जुड़े ताकि आपका शरीर स्वस्थ रहें व आपकी प्रतिभाएं सामने आएं, इसके साथ ही खेलों व नई रचनात्मक कामों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़े, ताकि अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का विश्व में परचम लहरें। 

113 33

इस कार्यक्रम में आरकेजीआईटी कॉलेज (RKGIT) के चेयरमैन एवं एमएलसी दिनेश गोयल, गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक देवेंद्र कुमार व संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं युवाओं के साथ कुलदीप सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button