गाजियाबाद में मकान में भीषण आग, 5 लोगों की जलकर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

- गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में मकान में लगी भीषण आग।
- आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
- एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल।
- घायलों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





गाजियाबाद, 13 जून: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर इलाके में बुधवार रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग रात करीब 8:30 बजे इश्तियाक अली के मकान में लगी। इश्तियाक का बेटा साजिद फोम का काम करता था और घर के निचले तल पर भारी मात्रा में फोम भी रखा हुआ था। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने घंटों तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की चपेट में आने से साजिद की पत्नी परवीन, उसका 7 महीने का बेटा मोहम्मद फैज़, बहन नाजरा, बहनोई सैफुर रहमान और भांजी इसरा रहमान की जलकर मौत हो गई। साजिद की दूसरी बहन उजमा और उसका बेटा भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



