हिंदू महासभा की दंगे की साजिश रचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

मेरठ: आज अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय मेरठ शारदा रोड स्थित एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता का मुख्य कारण अभी कुछ दिन पहले हरियाणा प्रदेश के मेवात जिले क्षेत्र में जो गैर समुदाय के लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट बनाकर जो हमला किया उसे पर चर्चा की गई और चर्चा के बाद या निर्णय लिया गया कि आने वाली 16 तारीख को हिंदू महासभा का एक राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल वह अन्य हिंदू संगठनों के लोग दंगा ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना करेंगे,भ्रमण करेंगे।
दंगा पीड़ित लोगों से मुलाकात कर दंगे की साजिश रचने वाले लोगों के नामों को उजागर करेंगे और उन सभी नामों की एक लिस्ट बनाकर भारत सरकार के गृह मंत्री को भेजकर उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।जिसके लिए आज हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को एक मांग पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा मीडिया के सामने भेजा जिसमें यही मांग की गई है कि हमारे प्रतिनिधिमंडल को दंगा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने की एवं वहा हुए दंगे फसाद सहित सार्वजनिक वह सरकारी संपत्तियों के नुकसान के आकलन करने की अनुमति दी जाए।

अगर हमें वहां की सरकार या अन्य कोई भी शासन प्रशासन के अधिकारी वहां जाने की अनुमति नहीं प्रदान करते है तो अखिल भारत हिंदू महासभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल पंडित अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में 16 अगस्त को हरियाणा के मेवात क्षेत्र की ओर बगैर किसी अनुमति के प्रस्थान करने के लिए बाध्य होगा। जिसमें मुख्य रुप से हिंदू महासभा के पंडित अशोक शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, भरत राजपूत, प्रताप सिंह राणा, विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन, हिंदू डिफेंस लीग के राष्ट्रीय संयोजक निशांत जिंदल सहित हिंदू सेना एवं अन्य हिंदू संगठनों के लोग शामिल होंगे।

आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत, महानगर महामंत्री प्रताप सिंह राणा सहित अन्य हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।