श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में हरियाली तीज के रंग: छात्राओं ने धूमधाम से मनाया उत्सव

गाजियाबाद: श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर एक उत्सव आयोजित किया गया, जिसे छात्राएं बहुत हर्ष और उत्साह से मना रही हैं। विद्यालय की सभी छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
इस अवसर पर कक्षा 6 और 8 की विजयी छात्राएं- इनमें प्रथम स्थान पर आई खुशी सिंह, द्वितीय स्थान पर मिताली यादव और तृतीय स्थान पर प्राची वर्मा नामांकित हैं। कुलसुम अंसारी ने भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने भी इस उत्सव में अपनी मेहंदी की उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया। इस श्रेणी में प्रथम स्थान पर तुलसी शर्मा, द्वितीय स्थान पर खुशी गुप्ता और तृतीय स्थान पर अफीफा अजिमा की प्रशंसा की जाती है।
कक्षा 11 और 12 की छात्राएं भी इस उत्सव में भाग लेते हुए उनकी मेहंदी कौशल की प्रशंसा प्राप्त की। प्रथम स्थान पर छवि गर्ग, द्वितीय स्थान पर फलक और तृतीय स्थान पर गार्गी याशिका अरोड़ा की प्रशंसा की गई।


इस उत्सव के दौरान श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की अध्यापिकाएं विभिन्न खेल और नृत्य कार्यक्रम आयोजित की। सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और विद्यालय के प्रबंधनाधीन अजय गोयल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचर्या पूनम शर्मा ने सभी विजयी छात्रों को प्रेरित किया और अध्यापिकाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।
