एक नई राह पगडंडियाँ फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज समारोह का आयोजन

आई रे हरियाली तीज आई
मन में उमंग दिल में तरंग
चेहरे पर नूर लाए
आई रे हरियाली तीज आई..
गाज़ियाबाद: एक नई राह पगडंडियाँ फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ कुसुम बैंकट हॉल गोविंदपुरम में मनाया गया। डांस म्यूजिक गेम और हरियाली तीज के झूले के साथ डीजे मस्ती का सभी ने आनंद लिया और फनी गेम्स के साथ-साथ तीज क्वीन कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मेयर आशा शर्मा एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की वाइस चांसलर मनु लक्ष्मी मिश्रा रही। तीज क्वीन बबीता शर्मा फर्स्ट रनर अप, मीनू श्रीवास्तव सेकंड रनर अप और पूजा राघव को क्राउन एवं तीज क्वीन का खिताब दिया गया।
विशिष्ट अतिथि पतंजलि की जिला अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव , एक्टिव ग्रीन की अध्यक्ष निधि विश्वकर्मा ,अधिवक्ता निधि शर्मा , इला श्रीवास्तव ,पूनम गुप्ता , सरिता यादव , एवं संस्था के सभी पदाधिकारी व वॉलिंटियर्स उपस्थित रही।
संस्था की अध्यक्ष शालू पांडेय ने सभी लोगों का सफल कार्यक्रम के आयोजन पर आभार व्यक्त किया।