Ghaziabad

9th बीऐनहैफ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल का भव्य समारोह

गाज़ियाबाद: 9th बीऐनहैफ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल का शुभारम्भ एक भव्य समारोह में 18 जनवरी को आईएमएस में हुआ इस मौके पर टैलेंट का महा उत्सव कार्यक्रम का, जो की प्रतिभवान लोगों को कला, फिल्म, मीडिया एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देगी, की घोषणा, इटली के बच्चों द्वारा बनायी गयी दो फिल्मों को दिखा कर की गयी जो की अध्यापक वीटोरिओ करतोज़ोलो की अगुवाई में बनायी गयीं थीं l गाजियाबाद एवं मेरठ के कुछ बच्चों को, जो की सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण फिल्में बना रहे हैं उन्हें पुरूस्कार दिए गए इन बच्चों में आनया, किआन, सुहानी, देवांशी, गुंजन, महक, प्रमुख थे l

बीऐनहैफ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल के इस अध्याय में अमित आर अग्रवाल की दूसरी लिखी किताब द मेकिंग ऑफ वर्जिन मीरा के मुखपृष्ठ का अनावरण भी किया गया जो की रेड ग्रैब बुक्स, जिसके मुद्रक वीनस केसरी और पराग अग्रवाल हैं, ने प्रकाशित की है l

आठवें संस्करण की फिल्मों का पुनः प्रदर्शन बीऐनहैफ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल के नवें संस्करण में भी हुआ जिसके मुख्य प्रायोजक जेम माइंस रेखा वोहरा फाउंडेशन रहे l बीऐनहैफ के इस संस्करण की वैल्यू एडिड मास्टर क्लास का विषय था लेखन की समाज एवं कार्यक्षेत्र में महत्ता l

भारत के लिए इंटेल व्हील चेयर एंड एम्प्यूटी स्पोर्ट्स 2022 में स्वर्ण पदक जीत कर लाने वाली श्वेता शर्मा जो की कार्यक्रम की मुख्य-अतिथि थीं ने कहा की लेखन महत्वपूर्ण है क्यूंकि इससे आप विश्व की शक्तियों को आपको सफलता देने पर आकर्षित कर सकते हैं l डा. अरुण कुमार सिंह ने कहा लेखन के साथ-साथ पढ़ने से कोई भी व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र के शिखर तक पहुँच सकता है l

जेम माइंस के निदेशक, अमित गुप्ता बोले की सशक्त लेखन से समाज में काफी सकारात्मक बदलाव लाये जा सकते हैं l रेखा वोहरा फाउंडेशन की रेखा वोहरा बोलीं की लेखन से विचारों का तालमेल बेहतर बनता है l

अमित आर अग्रवाल ने कहा की लेखन से ना सिर्फ आजकल की तनाव भरी ज़िन्दगी का तनाव कम किया जा सकता है बल्कि एक व्यक्ति पहले से अधिक कार्य काम समय में करके अपनी उपयोगिता भी सिद्ध कर सकता है l

किताब का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विमोचन 23 फरवरी 2023 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के कला केंद्र में किया जाएगा l

फिल्म के अलावा अन्य पुरस्कारों का वितरण भी किया गया:
बेस्ट फैकल्टी: प्रोफ़ेसर. पवन कुमार
बेस्ट स्टूडेंट: अनुराग लाला
बेस्ट फोटो-जर्नलिस्ट: उमेश कुमार
बेस्ट हॉस्पिटैलिटी: अमित सिंह रावत
बेस्ट कंटेंट राइटर: आयुषी त्यागी
बेस्ट थिएटर आर्टिस्ट: अंकिता सिंह
बेस्ट मॉडल: अनामिका सिंह

पी. शर्मा, प्रभात सनोतरा एवं अर्शी अग्रवाल को विशिष्ट पुरस्कार दिए गए l बीऐनहैफ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल का दसवां संस्करण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा, जिसका आयोजन मार्च 16 से मार्च 21 तक होगा l

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button