गाजियाबाद के श्रेयांश ने जूनियर ओलंपिक्स में तीसरी बार जीता स्वर्ण पदक

गाजियाबाद, 24 फरवरी 2024: दिल्ली में जूनियर स्पोर्ट्स इंडिया की ओर से आयोजित जूनियर ओलंपिक्स में गाजियाबाद के श्रेयांश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता। श्रेयांश ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।
श्रेयांश गुरुकुल द स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र हैं। उनके कोच आकाश चौधरी ने बताया कि ओलंपिक्स में 18 स्कूलों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें सभी को पीछे छोड़कर श्रेयांश ने यह सफलता हासिल की।
श्रेयांश ने बताया कि वह बचपन से ही खेलों में रुचि रखते हैं और 100 मीटर दौड़ उनके पसंदीदा खेलों में से एक है। उन्होंने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कोच को देते हैं, जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन और प्रोत्साहन किया।

श्रेयांश की अन्य उपलब्धियां:
- दिसंबर में नेपाल में हुई इंडो नेपाल फुटबाल चैंपियनशिप में एक गोल दागकर स्कूल की टीम को जीत दिलाई थी।
- जनवरी में आयोजित एकलव्य फुटबाल प्रतियोगिता में भी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया था।
- कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी श्रेयांश पदक हासिल कर चुके हैं।
स्कूल की ओर से सम्मान:
स्कूल के प्रिंसिपल गौरव वेदी ने श्रेयांश सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित कर मेडल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि श्रेयांश की सफलता स्कूल के लिए गौरव की बात है और वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा हैं। यह निश्चित रूप से कहना गलत नहीं होगा कि श्रेयांश एक उभरता हुआ सितारा हैं और उनमें भविष्य में देश का नाम रोशन करने की क्षमता है।


