गाजियाबाद: शादी समारोह में सूटेड बूटेड वाला चोरों का गैंग सक्रिय
गाजियाबाद : गाजियाबाद में सूटेड बूटेड वाला चोरों का एक गैंग इन दिनों सक्रिय है, जो केवल शादी समारोह में
बैग चोरी करने का काम कर रहा है। पिछले 4 दिनों के भीतर दो बड़ी वारदात हो चुकी हैं, बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शादी समारोह के दौरान एक चोर ने गहनों और कैश भरा बैग चोरी कर फरार हो गया। इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 8 में स्थित वसुंधरा गार्डन में बीती रात राजेश शर्मा के बेटी की शादी थी शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में शामिल दो चोरों ने पहले राजेश शर्मा की पत्नी पर खुजली का स्प्रे मारकर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की और बाद में मौका मिलते ही सूट पहन कर आये चोर ने बैग चुरा किया और मौके से फरार हो गया। 4 दिन पहले एक रिंग सेरेमनी के दौरान इसी चोर ने इसी पीले रंग का सूट पहनकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था इस घटना की विडियो फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा में क़ैद हो गयी थी । चोरी करने का तरीका भी एक ही था जिसमे कोट से ढककर बैग चुरा ले गया था। इस मामले में राजेश शर्मा की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें अभी तक पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं की है।