गाजियाबाद: बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की घटना का खुलासा
गाजियाबाद: कमिश्नर रेट गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक डबल मर्डर की सनसनीखेज खबर ने पूरे गाजियाबाद को हिला कर रख दिया था। उस डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डबल मर्डर को अंजाम देने वाला महेश एक 12 साल का एक नाबालिग बच्चा है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश।
दरअसल यह पूरा मामला कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र का है जहां करीबन 1 माह पूर्व डबल मर्डर की सनसनीखेज खबर ने पूरे गाजियाबाद को हिला कर रख दिया था। आज उस डबल मर्डर का डीसीपी ईराज रजा ग्रामीण द्वारा की गई गठित टीम ने उसका खुलासा किया है जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम मंजेश पुत्र राम प्रकाश मेहता उम्र 19 वर्ष ,वह दूसरे आरोपी का नाम शिवम पुत्र विशेष कुमार जिसकी उम्र 18 वर्ष, तीसरा आरोपी नाबालिग है, जोकि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि हम ठेली पर फेरी लगाकर कबाड़ इकट्ठा कर कबाड़ बेचने का काम करते हैं। हमने 22 नवंबर को कबाड़ी का काम करने वाले मृतक इब्राहिम के पास कबाड़ा बेचा था, हमने देखा कि वह अपना कबाड़ किसी व्यापारी को बेच रहा था जिससे उसे काफी रुपए मिले थे। उन रुपयों को देखकर हमारे मन में लालच आ गया तथा रुपए को लूटने के इरादे से अपने साथियों के साथ योजना के तहत रात में हम करीब 2:00 से 3:00 के बीच कबाड़ बेचने के बहाने इब्राहिम के मकान पर पहुंचे। नाबालिग द्वारा इब्राहिम का दरवाजा खटखटाया तो इब्राहिम की पत्नी हाजरा द्वारा दरवाजा खोला गया, जिससे हमने कबाड़ बेचने की बात कही तो हाजरा कबाड़ तोलने के इरादे से बाहर आई,मौका पाकर मंजेश,शुभम उर्फ शिवम उपरोक्त द्वारा हाजरा को काबू में लेकर गले मैं लोवर डालकर गला घोट कर हत्या कर दी गई। इसी दौरान संदीप व नाबालिग कमरे में दाखिल हुए जहां सो रहे इब्राहिम की संदीप व नाबालिग द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई, उसके बाद इब्राहिम की कोट से ₹54500, दो मोबाइल तथा हाजरा के गले में पहनी चैन व मृतक व मृतका का आधार कार्ड लूटकर हम वहां से फरार हो गए।