सर्राफा व्यापारी से हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया
गाजियाबाद: मेरठ के सर्राफा व्यापारी से गुरुवार हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लूटी गई 650 ग्राम सोने की ज्वेलरी भी बरामद की है साथ ही घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है।
दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना का है जहां गुरुवार को मेरठ के रहने वाले सर्राफा व्यापारी जहांगीर गाजियाबाद सोने के जेवरात लेकर चौपला मंदिर मार्किट में आये थे,वापस मेरठ जाते समय जब उनकी गाड़ी एक मॉल के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो युवक उनकी कार के पास आये और गाड़ी में से तेल निकलने की बात कहकर गाड़ी में रखा उनका बेग लेकर मौके से फरार ही गए।जिसमे 650 ग्राम सोने के जेवरात एवम 50 हजार रुपये कैश शामिल थे।अपने साथ हुई इस टप्पेबाजी की घटना के बाद जहांगीर थाने पहुँचे ओर इसकी लिखित शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने जांच में दिल्ली पुलिस की मदद ली साथ ही सीसीटीवी एवम अन्य उपकरणों की मदद से पुलिस आरोपी रोहन तक पहुंची और उसे गाजियाबाद के मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से टप्पेबाजी कर लुटा गया सोने के जेवरात बरामद किए गए,जबकि उसका साथी अर्जुन अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसे पकड़ने का दावा पुलिस जल्द ही कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहन न बताया कि वो लोग गैंग बनाकर पहले ऐसी गाड़ियों की रेकी किय्या करते हैं और मौका पाकर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है।पकड़े गए बदमाश का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है।