Ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस ने घरों और दुकानों में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार
गाजियाबाद: थाना नगर कोतवाली पुलिस ने घरों और दुकानों में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रुबैल, सादिक और सारुख को कैला भट्टा से गिरफ्तार कर, उनके पास से चोरी करने के उपकरण, तमंचा, कारतूस, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस सहायक आयुक्त कोतवाली अंशु जैन ने बताया कि तीनों ही शातिर अपराधी हैं और मौका मिलते ही घर व दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। तीनों के खिलाफ पहले भी कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं।