
गाज़ियाबाद: रात में कोहरे के साथ शीतलहर तथा दिन में छा रहे बादलों की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। अचानक मौसम में आए बदलाव ने लोगों को ठंडक का एहसास करा दिया है। इस सर्दी का पहला दिन रविवार को सर्द रहा। सर्दियों में सोमवार सुबह कोहरे का पहला दिन रहा, रात के साथ ही अब दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगेगा, सर्दी का सितम अब लगातार जारी रहेगा। इस बार दिसंबर मध्य के बाद भी सर्दी का एहसास नहीं हुआ था , प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण रविवार को दिनभर धुंध छाई रही । सूर्य के दर्शन कम ही हुए, कोहरा भी नहीं पड़ा था। सोमवार सुबह से मौसम ने रुख बदला और सर्दी का पहला कोहरा पड़ गया।

हिंडन पर तो वाहनों की आवाजाही थम सी गई। विजिबिलिटी करीब 10 मीटर भी नहीं थी, जिससे लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, शहर में भी यही हालात रहे। इस मौसम में आए बदलाव की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। जबकि अधिकांश लोग अपने घरों में बैठे हुए थे। इसके साथ ही सड़कों व घरों के साथ साथ जहां तहां लोग अलाव जलाकर अपने आप को गर्म रखने का प्रयास कर रहे थे। जहां लोग घरों में कंबल व लिहाफ के सहारे ठंड से बचने का प्रयास करते हुए उसमें दुबके नजर आ रहे थे। खासकर बच्चे व बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए स्वजन द्वारा कहा जा रहा था। ठंड के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग सड़क किनारे जहां तहां अलाव का सहारा लेते हुए बचने का प्रयास कर रहे थे। ठंड की वजह से हाइवे पर वाहनों के चालक हेडलाइट जलाकर चल रहे थे, जिससे सामने से आ रहे वाहन के चालक को वाहन दिखाई दे सके।


अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह दिन में भी तापमान कम रहने से दिन में भी सर्दी सताएगी, रात में तापमान में निरंतर गिरावट होने से कड़ाके की सर्दी का एहसास होता रहेगा। 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हल्की हवाओं से सर्दी में थोड़ा इजाफा हो गया है। इस कलकाती ठंड में स्कूली बच्चे सुबह ठिठुरते हुए स्कूल गए।